कुरुद की महिला नेता जनपद सदस्य लिली श्रीवास युकां की राष्ट्रीय सचिव नियुक्त.. देखें आदेश…
रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने पार्टी के युवा विंग यूथ कांग्रेस ने नई नियुक्तियां की है। पार्टी ने अपने युवा विंग को मजबूती देने और संगठनात्मक क्षमता को बढ़ाने के लिए पांच नेताओं को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
एआईसीसी ने पांच नेताओं को युकां का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया है। इस सम्बन्ध में पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आदेश जारी कर दिया है। इन नियुक्तियों में धमतरी जिले के कुरुद के जनपद सदस्य और कांग्रेस की युवा महिला नेता लिल्ली श्रीवास का भी नाम शामिल है, जिसपर राहुल गाँधी ने अपना भरोसा जताया है। देखें किन नेताओं को बनाया गया युकां का राष्ट्रीय सचिव-

आईपीएस वाई पूरन के परिजनों से मिलें राहुल गांधी
दिवंगत वरिष्ठ आईपीएस वाई. पूरन कुमार की खुदकुशी का मामला अब सियासी गलियारों में गूंजने लगा है। दरअसल वाई. पूरन कुमार ने अपनी मौत से एक दिन पहले ही पत्नी अमनीत के नाम वसीयत और आठ पेज का सुसाइड नोट लिखा था। नोट में उन्होंने हरियाणा डीजीपी सत्रुजीत कपूर, रोहतक एसपी नरेंद्र बिजरनिया समेत 13 अधिकारियों पर जातिगत उत्पीड़न, मानसिक प्रताड़ना और करियर बर्बाद करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं, आज विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने वाई. पूरन कुमार के परिजनों ने मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी है।
मिली जानकारी के अनुसार राहुल गांधी सुबह-सुबह चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा और अन्य कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे सीधे पूरन कुमार के आवास पर गए, जहां आईएएस पत्नी अमनीत पूरन कुमार और बेटी अमूल्या से करीब आधे घंटे तक बातचीत की। पूरन को श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘सालों से सिस्टम के आधार पर भेदभाव हो रहा है। ऑफिसर को कमतर करने के लिए, करियर बर्बाद करने के लिए सिस्टम के आधार पर दूसरे ऑफिसर लगातार काम कर रहे हैं। ये सिर्फ एक परिवार का मामला नहीं है। देश में करोड़ों दलित भाई-बहन हैं। उनको गलत मैसेज जा रहा है क्या मैसेज जा रहे हैं कि आप कितने भी सफल क्यों न हों, कितने भी ताकतवर क्यों न हों, कितने भी इंटेलिजेंट क्यों न हों। अगर आप दलित हो तो आपको दबाया जा सकता है, आपको कुचला जा सकता है। आपको फेंका जा सकता है और ये हमारे लिए स्वीकार्य नहीं है।’