CG: 25 लाख की MDMA के साथ अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

CG: 25 लाख की MDMA के साथ अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

रायपुर:- राजधानी रायपुर में नशे के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसते हुए रायपुर क्राइम ब्रांच और पंडरी थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने जोधपुर (राजस्थान) निवासी अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्कर कैलाश विश्नोई को 25 ग्राम MDMA (एक्स्टेसी) ड्रग्स के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जब्त एमडीएमए की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 25 लाख रुपये आंकी गई है।

नए साल की पार्टियों में खपाने पहुंचा था तस्कर

पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी कैलाश विश्नोई नए साल के जश्न के दौरान राजधानी रायपुर में ड्रग्स की सप्लाई करने पहुंचा था। क्राइम ब्रांच को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि अंतर्राज्यीय तस्कर नए साल से पहले रायपुर में मादक पदार्थों की खेप पहुंचाने वाले हैं। इसी सूचना पर टीम ने निगरानी बढ़ाई और पंडरी थाना क्षेत्र में घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया।

एक अन्य तस्कर मौके से फरार

कार्रवाई के दौरान आरोपी का एक साथी शिवदास गोदारा मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में ड्रग्स की सप्लाई और रिसीविंग ट्रेल का खुलासा हुआ है, जिससे यह साफ हो गया है कि इस नेटवर्क में और भी लोग शामिल हैं।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!