बॉयफ्रेंड को पाने की चाहत में दुल्हन ने करा दिया शौहर का मर्डर, ये हैं पूरा मामला उत्तर प्रदेश:- बस्ती जिले के परसरामपुर थाना के बेदीपुर गांव में शादी के 7वें दिन ही हुई दूल्हे अनीस की हत्या के मामले में दुल्हन रुकसाना के साथ उसके बॉयफ्रेंड रिंकू कन्नौजिया व एक नाबालिग लड़के क़ो अरेस्ट किया गया है.रुकसाना व रिंकू कन्नौजिया 4 साल से अफेयर था. उसने अनीस संग होने वाली शादी से इंकार किया था. वह रिंकू के लिए अपना धर्म व परिवार छोड़ने क़ो तैयार थी. लेकिन फैमिली के दबाव में उसे अनीस संग निकाह के लिए हाँ करनी पड़ी. शादी के 7वें दिन रुकसाना ने प्रेमी रिंकू को हत्या की हरी झंडी दी. रिंकू से रास्ता पूछने के बहाने अनीस को रोका और गोली से उड़ा दिया था. मामला 2 अलग अलग धर्म से जुडा था. ऐसे में गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.पुलिस ने कुछ ही घंटों में मामले का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दुल्हन को भी हिरासत में लिया गया है. अनीश मुंबई में हाईड्रा क्रेन चलाता था. वह शादी के लिए 10 नवंबर को गांव लौटा था. 19 नवंबर को रुकसाना चौथी के लिए सुसराल से मायके चली आई. Post Views: 148 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG: ब्रेकिंग न्यूज़…विवेक शर्मा बनाए गये छत्तीसगढ़ के नए एडवोकेट जनरल CG: छात्रावास में छात्राएं हुई अचानक बेहोश, अधीक्षिका ने बुलाया बैगा, कहा– भूत-प्रेत का साया