गरियाबंद में नक्सल मोर्चे पर बड़ी कामयाबी: 1 लाख इनामी समेत 2 महिला नक्सली ने हथियार डालकर किया आत्मसमर्पण… गरियाबंद। गरियाबंद पुलिस को नक्सल उन्मूलन अभियान में एक और बड़ी सफलता मिली है। गरियाबंद-धमतरी-नुआपाड़ा डिवीजन में सक्रिय तीन नक्सलियों ने पुलिस और प्रशासन के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। इनमें एक पुरुष और दो महिला नक्सली शामिल हैं। तीनों पर राज्य सरकार ने एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। आत्मसमर्पण करने वालों में नागेश नामक नक्सली ने एक देशी हथियार के साथ सरेंडर किया, वहीं महिला नक्सली जैनी और मनीला भी इस अभियान के तहत सामने आईं। बताया जा रहा है कि ये तीनों बीते 5 से 8 सालों से इलाके में सक्रिय थे और कई माओवादी घटनाओं में प्रत्यक्ष रूप से शामिल रहे। वे बड़े नक्सली नेताओं के करीबी सहयोगी के रूप में काम करते थे। आत्मसमर्पण करने वालों में नागेश नामक नक्सली ने एक देशी हथियार के साथ सरेंडर किया, वहीं महिला नक्सली जैनी और मनीला भी इस अभियान के तहत सामने आईं। बताया जा रहा है कि ये तीनों बीते 5 से 8 सालों से इलाके में सक्रिय थे और कई माओवादी घटनाओं में प्रत्यक्ष रूप से शामिल रहे। वे बड़े नक्सली नेताओं के करीबी सहयोगी के रूप में काम करते थे। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, तीनों नक्सलियों ने सरकार की समर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर मुख्यधारा में लौटने का फैसला लिया है। प्रशासन ने इसे नक्सल उन्मूलन की दिशा में बड़ी कामयाबी बताया है। गौरतलब है कि इस इलाके में अब तक 30 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं, जिससे सुरक्षा बलों का मनोबल और अधिक मजबूत हुआ है। पुलिस का मानना है कि लगातार हो रही सरेंडर की घटनाएं नक्सली संगठन की कमजोर होती पकड़ को दर्शाती हैं। Post Views: 60 Please Share With Your Friends Also Post navigation बिलासपुर में युवक का अपहरण! पिता से 10 लाख फिरौती मांग, CM हाउस से आया फोन… छत्तीसगढ़ में इस दिन से होगी धान खरीदी, प्रति क्विंटल 31 सौ का होगा भुगतान…