बिलासपुर में बेटे ने खुद का फर्जी अपहरण कर पिता से वसूले 10 लाख रुपये की फिरौती, आरोपी गिरफ्तार… बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। संजय यादव नामक युवक ने पैसों की जरूरत पड़ने पर खुद का फर्जी अपहरण कर पिता से 10 लाख रुपये की फिरौती वसूलने की कोशिश की। मामला सामने आने के बाद सिविल लाइन पुलिस ने पेंड्रा से युवक को गिरफ्तार कर लिया। जशपुर जिले के देहराखार नायणपुर निवासी संजय यादव पिछले 10 साल से बिलासपुर के कस्तूरबा नगर में रहकर पढ़ाई कर रहा था और एक बैंक में भी काम करता था। बीते 1 अक्टूबर को उसने पिता बालेश्वर यादव को फोन कर बताया कि वह घर आ रहा है, लेकिन देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा। अगले दिन पिता ने उसे फोन किया, लेकिन लगातार मोबाइल बंद आ रहा था। संजय ने अपने पिता को फोन कर बताया कि 8 से 10 लोग उसे अपहरण कर ले गए हैं और 10 लाख रुपए की फिरौती मांग रहे हैं। उसने रकम अपने ही बैंक अकाउंट में जमा कराने के निर्देश दिए। पिता ने मामले की जानकारी जशपुर स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय को दी। सीएम हाउस से निर्देश मिलने के बाद पुलिस ने गुम इंसान की तर्ज पर युवक की तलाश तेज कर दी। पुलिस जांच में पता चला कि युवक अपने किराए के मकान में कोरबा की एक युवती के साथ रह रहा था। युवती ने बताया कि वह गांव जा रही थी और उसके बाद संजय से कोई संपर्क नहीं हुआ। युवक का मोबाइल लोकेशन कभी बिलासपुर, कभी गौरेला तो कभी रायगढ़ दिखाई दे रहा था। अंततः पुलिस ने युवक को पेंड्रा से गिरफ्तार कर लिया। मामले की गहराई से जांच जारी है और जल्द ही बिलासपुर पुलिस इस खुलासे का पूरा विवरण देगी। Post Views: 114 Please Share With Your Friends Also Post navigation राज्य सरकार ने जारी किया दीपावली के पहले प्रमोशन का आदेश, इन अफसरों को मिली पदोन्नति… CG ब्रेकिंग- शिक्षा विभाग में बड़ी कार्रवाई, मेडिकल बिल घोटाले में संकुल समन्वयक (शिक्षक) सस्पेंड