भीषण रेल हादसा: दो ट्रेनों की आमने-सामने की भिड़ंत में 21 की मौत, 73 घायल, हाई-स्पीड रेल सेवा ठप
नई दिल्ली :- दक्षिणी स्पेन में एक दर्दनाक रेल हादसा हुआ, जब तेज रफ्तार यात्री ट्रेन पटरी से उतरकर विपरीत ट्रैक पर चली गई और सामने से आ रही दूसरी ट्रेन से टकरा गई। इस भीषण टक्कर में कम से कम 21 लोगों की जान चली गई, जबकि 73 यात्री घायल हो गए।
स्पेन की रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर एजेंसी ADIF के अनुसार, यह हादसा मलागा से मैड्रिड जा रही शाम की ट्रेन के साथ हुआ। पटरी से उतरने के बाद यह ट्रेन पास वाले ट्रैक पर पहुंच गई, जहां मैड्रिड से हुएल्वा जा रही दूसरी ट्रेन से उसकी सीधी भिड़ंत हो गई।
कहां और कब हुआ हादसा?
यह दुर्घटना स्पेन के Córdoba शहर में एडम्यूज स्टेशन के पास शाम करीब 5:40 बजे GMT (भारतीय समयानुसार रात 11:10 बजे) हुई। ADIF ने बताया कि इर्यो 6189 मालागा-मैड्रिड ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण पास वाली लाइन पर चल रही दूसरी ट्रेन भी बेपटरी हो गई।
रेल सेवाओं पर असर
हादसे के बाद मैड्रिड और अंडालूसिया के बीच हाई-स्पीड रेल सेवाएं रोक दी गई हैं। हालांकि मैड्रिड, टोलेडो, स्यूदाद रियल और पुएर्टोल्लानो के बीच व्यावसायिक रेल सेवाएं सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं।