परसा में क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ उद्घाटन, ग्रामीण प्रतिभाओं को मिलेगा मंच
उदयपुर:- शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम ग्राउंड, परसा में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में विधिवत रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रैमुनिया करियाम रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद सदस्य मुन्ना सिंह पैकरा एवं श्रवण सिंह वरकड़े उपस्थित थे। प्रतियोगिता का आयोजन एवं संयोजन श्री मनोहर सिंह उईके द्वारा किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के पीला गमछा पहनाकर सम्मान से की गई। इसके पश्चात मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा प्रतीकात्मक रूप से बल्ला चलाकर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।


इस अवसर पर प्रतियोगिता के संयोजक मनोहर सिंह उईके ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से स्थानीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का बेहतर अवसर मिलता है। अधिकांश गांवों में खेल सुविधाओं की कमी के कारण प्रतिभाशाली खिलाड़ी आगे नहीं बढ़ पाते। उन्होंने सरकार से मांग की कि गांव-गांव में खेलों को बढ़ावा देने हेतु उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।उन्होंने युवाओं को मोबाइल की लत से दूर रहकर खेलों की ओर अग्रसर होने की अपील करते हुए कहा कि मोबाइल की अत्यधिक लत युवाओं को अपराध की ओर ले जा रही है, जिसका उनके भविष्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।

युवाओं को लक्ष्य निर्धारित कर देश के महान महापुरुषों से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को बेहतर दिशा में आगे बढ़ाना चाहिए।प्रतियोगिता में विजेता टीम को 35 हजार रुपये नकद एवं ट्रॉफी, जबकि उपविजेता टीम को 25 हजार रुपये नकद एवं ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।कार्यक्रम में ग्राम पंचायत परसा के सरपंच तुलसी मनोहर उईके, ग्राम पंचायत साल्ही के सरपंच विजय सिंह कोर्राम, ग्राम पंचायत डाडगांव के सरपंच देवलोचन सिंह उईके, उप-सरपंच उमाशंकर यादव, बुधराम नेटी, पतागों मराबी, राजकुमार यादव, महेश कुसरो, मोहे लाल उईके सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी, गणमान्य नागरिक एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।