Google Maps Speedometer : किसी अनजान रास्तों पर सफर करने के लिए अक्सर आप गूगल मैप का इस्तेमाल करते होंगे। आज के समय में गूगल मैप नेविगेशन का एक प्रमुख जरिया बन चुका है। अगर आप भी गूगल मैप का इस्तेमाल करते हैं तो आज की खबर आपके काम की होने वाली है। इस खबर के जरिए हम आपको इस ऐप में कई ऐसे फीचर्स की जानकारी देंगे जिनके बारे में ज्यादातर लोगों को जानकारी नहीं है। आपको जानकारी हैरानी होगी कि यह ऐप एक ऐसा फीचर भी ऑफर करता है, जिसके जरिए आप चालान से बच सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि आखिर ये क्यों खास है। दरअसल, दरअसल, Google Maps में स्पीडोमीटर और स्पीड लिमिट अलर्ट फीचर दिए गए हैं और ये यूजर्स को स्पीड की जानकारी देकर चालान से बचने में मदद कर सकते हैं। यह फीचर आपके व्हीकल की रियल-टाइम GPS स्पीड दिखाता है। अगर आप किसी सड़क की सेट की गई स्पीड लिमिट से फास्ट जा रहे हैं, तो यह फीचर विजुअल वार्निंग देकर अलर्ट करता है। इसके साथ ही यह फीचर लो-स्पीड जोन जैसे कि कंस्ट्रक्शन एरिया या लोकल सड़कों में भी काफी ज्यादा यूजफुल हो सकता है। कैसे काम करता है स्पीडोमीटर? गूगल मैप के स्पीडोमीटर (Speedometer) से आप अपनी कार की रफ्तार को भी चेक कर सकते हैं। एक तय स्पीड लिमिट को पार करने पर स्पीडोमीटर का रंग लाल हो जाता है। इसकी मदद से कार चलाते समय कार की स्पीड का अंदाजा लगा सकते हैं। इससे पता चल जाएगा कि आपकी कार कितनी स्पीड में चल रही है।आप जैसे ही कार की तय लिमिट को क्रॉस करेंगे गूगल मैप के स्पीडोमीटर का रंग बदल जाएगा। इससे आप अपनी कार की स्पीड को कम करके चालान और एक्सीडेंट के खतरे से बच सकते हैं। Google Maps में स्पीडोमीटर कैसे करें ऑन? इसके लिए सबसे पहले Google Maps ओपन करें। इसके बाद प्रोफाइल वाले आइकन पर क्लिक करें। यहां से अब Settings > Navigation Settings वाले ऑप्शन को खोल लें। थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल करें और ‘Speedometer’ वाले ऑप्शन को ON कर दें। इसके बाद चाहें तो ‘Speed Limit’ का टॉगल भी ऑन करें। Post Views: 201 Please Share With Your Friends Also Post navigation आज से इन मोबाइल पर बंद हो जाएगा WhatsApp, क्या बदलना होगा फोन? देखें लिस्ट Covid19 Cases in India : हाहाकार मचा रहा कोरोना..! 3700 से पार पहुंची एक्टिव केस की संख्या, 28 लोगों की मौत, जानें कहां कितने मामले