करवाचौथ के मौके पर फिर उछला सोना, रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचीं कीमत, जानिए आपके शहर में क्या है रेट… नई दिल्ली। इस करवाचौथ पर सिर्फ चांद का इंतजार नहीं था, बल्कि लोगों की निगाहें सोने के भाव पर भी टिकी थीं. इस बार सोने ने एक बार फिर खुद को सबसे महंगा साबित कर दिया है. लगातार पांचवें दिन सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिला है. त्योहारों की शुरुआत के साथ ही गोल्ड मार्केट में तेजी बनी हुई है. दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ भाव राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत ₹1,24,310 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है, जो इस साल का एक नया ऊपरी स्तर है. वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव ₹1,13,960 प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है. क्यों चढ़ रही हैं कीमतें? फेस्टिव सीजन में सोने की मांग बढ़ना स्वाभाविक है, लेकिन इस बार सिर्फ घरेलू मांग ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय कारकों का भी बड़ा असर देखा जा रहा है: अमेरिका में संभावित सरकारी शटडाउन फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें डॉलर की कमजोरी वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता केंद्रीय बैंकों द्वारा सोने की भारी खरीदारी इन सभी फैक्टर्स ने सोने को एक सुरक्षित निवेश विकल्प बना दिया है, जिससे इसकी कीमतें आसमान छू रही हैं. बड़े शहरों में सोने की कीमत (10 अक्टूबर 2025) शहर22 कैरेट (₹/10 ग्राम)24 कैरेट (₹/10 ग्राम)दिल्ली₹1,13,960₹1,24,310मुंबई₹1,13,810₹1,24,160चेन्नई₹1,13,810₹1,24,160कोलकाता₹1,13,810₹1,24,160जयपुर₹1,13,960₹1,24,310लखनऊ₹1,13,960₹1,24,310चंडीगढ़₹1,13,960₹1,24,310भोपाल₹1,13,860₹1,24,210अहमदाबाद₹1,13,860₹1,24,210हैदराबाद₹1,13,810₹1,24,160 रायपुर में सोने की कीमत – 24 कैरेट सोना1 ग्राम: ₹12,4168 ग्राम: ₹99,32810 ग्राम: ₹1,24,160 22 कैरेट सोना1 ग्राम: ₹11,3818 ग्राम: ₹91,04810 ग्राम: ₹1,13,810 18 कैरेट सोना1 ग्राम: ₹9,3128 ग्राम: ₹74,49610 ग्राम: ₹93,120 Post Views: 74 Please Share With Your Friends Also Post navigation सिर्फ एक मिस कॉल से पता चलेगा आपका PF बैलेंस, EPFO ने जारी किया बड़े काम का नंबर.. त्योहार के सीजन में जमकर बिकता है नकली पनीर, इन तरीकों से करें जांच, वरना खा लेंगे मिलावटी जहर…