रायपुर। राजधानी रायपुर के स्टेशन रोड स्थित एवन लॉज में हुई एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे शहर में हड़कंप मचा दिया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, लॉज में ठहरी एक 16 वर्षीय नाबालिग युवती ने अपने प्रेमी मोहम्मद सद्दाम की धारदार हथियार से हत्या कर दी। मृतक मूलतः बिहार का रहने वाला था और फिलहाल बिलासपुर में रह रहा था।

पुलिस ने बताया कि नाबालिग युवती बिलासपुर की रहने वाली है और 27 सितंबर की रात वह अपने प्रेमी के साथ लॉज में ठहरी हुई थी। इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर लड़की ने कथित तौर पर धारदार हथियार से प्रेमी के गले पर वार कर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद उसने कमरे को बाहर से बंद कर दिया और मृतक का मोबाइल लेकर मौके से निकल गई। चाबी उसने रेलवे ट्रैक पर फेंक दी और घर पहुंचकर अपनी मां को पूरी घटना की जानकारी दी।इसके बाद युवती और उसकी मां ने बिलासपुर पुलिस को वारदात की सूचना दी। मामले की जानकारी मिलते ही रायपुर पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। फिलहाल पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या के पीछे के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों से भी संपर्क साधा गया है। नाबालिग होने की वजह से आरोपी युवती के खिलाफ कानून के तहत विशेष प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!