CG: बाइक ठीक से चलाने की दी नसीहत, तो बीच सड़क पर पीट – पीटकर मार डाला

CG: बाइक ठीक से चलाने की दी नसीहत, तो बीच सड़क पर पीट – पीटकर मार डाला

भिलाई :- छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर के छावनी थाना क्षेत्र सनसनीखेज घटना सामने आई है। एक छोटी सी सलाह 66 वर्षीय बुजुर्ग विक्रम राय के लिए जानलेवा साबित हो गई। घटना लिंक रोड कैंप-2 की है। 66 साल के बुजुर्ग विक्रम राय अपने साथी सुनील राय के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर पावर हाउस मार्केट की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एक युवक तेज रफ्तार और लापरवाही से बाइक चलाते हुए उनके पास से गुजरा। सड़क पर बढ़ते हादसों को देखते हुए विक्रम राय ने उस युवक को संभलकर वाहन चलाने और सावधानी बरतने की सामान्य सी समझाइश दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह बात युवक को इतनी नागवार गुजरी कि उसने बाइक रोककर विक्रम राय के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आरोपी युवक ने विक्रम राय पर हाथ-मुक्कों से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए सुनील राय को भी आरोपी ने बेरहमी से पीटा, जिससे उनके चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। इतना ही नहीं, आरोपी ने अपने कुछ दोस्तों को भी मौके पर बुला लिया। इसके बाद सभी ने मिलकर बुजुर्ग विक्रम राय की जमकर पिटाई की। लगातार मारपीट से विक्रम राय सड़क पर ही बेहोश होकर गिर पड़े।

आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें उठाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उनकी हालत बेहद गंभीर हो चुकी थी। घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजन अरविंद राय ने बताया कि विक्रम राय का कुछ समय पहले कैंसर का ऑपरेशन हुआ था। सफल उपचार के बाद वे पूरी तरह स्वस्थ होकर सामान्य जीवन जी रहे थे। परिवार को इस बात का गहरा सदमा है कि एक मामूली सी समझाइश पर इतनी बड़ी हिंसक घटना घट गई और उन्होंने अपने प्रियजन को खो दिया। परिजनों ने आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!