दोस्त बना दरिंदा, 20 हजार के लिए गला घोंटकर बेरहमी से मार डाला

दोस्त बना दरिंदा, 20 हजार के लिए गला घोंटकर बेरहमी से मार डाला

हरियाणा:- सोनीपत के गांव राणा खेड़ी में 9 दिसंबर की सुबह मिली एक किसान के शव की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. इस मामले में हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. किसान प्रदीप का शव खेतों के बीच पड़ा मिला तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. एफएफएस टीम को बुलाया गया.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में प्रदीप के गले पर रस्सी के गहरे निशान देखकर साफ हो गया कि यह कोई सामान्य मौत नहीं, बल्कि एक सुनियोजित हत्या है. पुलिस ने मौके से सबूत जुटाए और अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच तेज कर दी. पहले परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर शक जताया. पुलिस ने कई एंगल से जांच शुरू कर दी.

कई लोगों से पूछताछ किया गया, लेकिन कोई ठोस बात सामने नहीं आई. इसके बाद जांच दूसरे रास्ते पर बढ़ी और पुलिस ने प्रदीप की हालिया गतिविधियों की पड़ताल शुरू कर दी. तभी एक कड़ी ने मामले का पूरा रुख बदल दिया. जांच में सामने आया कि प्रदीप और राजेश बहुत अच्छे दोस्त थे. दोनों एक साथ मिलकर पशुओं के खरीद-फरोख्त का काम करते थे

पुलिस जांच में ये भी सामने आया है कि 8 दिसंबर की रात दोनों साथ बैठे. जमकर शराब पी. नशा चढ़ते ही माहौल बिगड़ गया. 20 हजार रुपए के लेनदेन को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई. गुस्सा और नशा जब एक साथ सिर पर चढ़े तो कुछ ही पलों में हिंसा में बदल गया. उसी दौरान राजेश ने पास पड़ी रस्सी से प्रदीप का गला दबा दिया.एसीपी गोहाना राहुल देव ने बताया कि जब प्रदीप ने दम तोड़ दिया, तो राजेश ने शव को थोड़ी दूरी तक घसीटा. खेतों में फेंककर वहां से फरार हो गया.

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!