भाभी से हुई लड़ाई, गुस्से में तमतमाया देवर… तीन साल की भतीजी का मर्डर कर भतीजे को दूसरी मंजिल से फेंका
उत्तर प्रदेश:- बिजनौर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक देवर का अपनी भाभी से विवाद हो गया. गुस्से में देवर ने सारी भड़ास अपने भतीजे और भतीजी पर निकाल दी. उसने भतीजी की धारधार हथियार से गला रेतकर हत्या कर डाली. वहीं, भतीजे को दूसरी मंजिल से फेंक दिया. भतीजी के मौके पर मौत हो गई. वहीं, भतीजा गंभीर रूप से घायल है. वो अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है. आरोपी हत्याकांड को अंजाम देने के बाद से ही फरार था. पुलिस ने अब उसे गिरफ्तार कर लिया है.
बेहद संगीन मामला मंडावली थाना इलाके के राजपुर नवादा गांव का है. यहां के निवासी जयपाल सिंह जो पीडब्ल्यूडी विभाग में कर्मचारी हैं. उनके दो बेटे अरूण और हिमांशु उनके साथ रहते हैं. हिमांशु शराब पीने का आदि है और शराब पी कर अक्सर घर में लडाई झगड़ा करता रहता है. गुरूवार को शराब पीकर घर आया और रोजाना की तरह अपने भाई अरूण और भाभी मंजू से गाली गलौच करने लगा. जिस पर भाभी मंजू ने गाली बकने का विरोध किया.अपनी तीन साल की भतीजी मानवी की धारधार हथियार से गला रेतकर हत्या कर डाली. हिमांशु का गुस्सा इतने में भी शांत नहीं हुआ. उसने फिर अपने पांच साल के भतीजे मयंक को दो मंजिला मकान से नीचे फेंक दिया.
घायल मयंक का इलाज जारी
घायल मंयक के रोने चीखने की आवाज सुनकर मंजू और अरूण ने उसे उठाया और अस्पताल ले गए. वहां डाक्टर ने उसकी हालत नाजुक देख हायर सेंटर रेफर कर दिया. उधर, अपने मासूम भतीजी और भतीजे के साथ जघन्य वारदात को अंजाम देकर हिमांशु घर से फरार हो गया. परिवार ने फिर उसके खिलाफ मंडावली थाने में हत्या और जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज करवाया. पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है.
शराब पीने की लत है आरोपी को
ग्रामीणों के मुताबिक हिमांशु को लगता था कि उसके शराब पीने की लत की वजह से उसके पिता अपनी जमीन बडे भाई अरूण के नाम कर कर देगें. इसलिए वो महीनों से अपने पिता से जमीन अपने नाम करने की जिद कर रहा था औरशराब पीकर घर में गाली गलौच करता था.