SIR के डर से महिला ने दी जान, गणना फॉर्म भरने के बाद खुद को आग लगाई

भटार (पूर्व बर्धमान):- पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान जिले के भटार इलाके में SIR के डर से एक महिला ने आत्मदाह कर लिया. मृतक का नाम मस्तूरा खातून (40) है. उसके परिवार का आरोप है कि वह SIR फॉर्म भरने से डर रही थी और इसी वजह से यह घटना हुई. इस घटना को लेकर सत्तारूढ़ टीएमसी ने चुनाव आयोग पर निशाना साधा है. हालांकि भाजपा का दावा है कि टीएमसी शुरू से ही इस बारे में लोगों को गुमराह कर रही है और लोगों में डर फैला रही है.

मृतक महिला के पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, मस्तूरा खातून राज्य में SIR लागू होने के बाद अलग-अलग खबरें सुनकर घबरा गई थीं. उन्हें किसने समझाया कि अगर उसने यह फॉर्म भरा, तो उसे सभी सरकारी फायदे नहीं मिलेंगे. लक्ष्मी भंडार या राशन जैसी हर चीज से उसका नाम हटा दिया जाएगा. इस सब से वह घबराने लगी. उसके घरवालों ने उससे फॉर्म भरवाया. लेकिन उसका भ्रम दूर नहीं हो सका.

शुक्रवार को उसका फॉर्म भरा गया. फिर देर रात उसने आग लगाकर सुसाइड करने की कोशिश की. उसके घरवालों ने उसे बचाया और भाटा स्टेट जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया. वहां उसकी मौत हो गई.इस दुख घटना की सूचना मिलने पर भटार क्षेत्र से टीएमसी विधायक मंगोबिंद अधिकारी महिला के परिवार वालों से मिलने उनके घर पहुंचे. उन्होंने कहा, SIR के डर से एक महिला ने जान दे दी. मामले की जानकारी राज्य सरकार को दे दी गई है.मृतक की बहन अस्तुरा खातून ने बताया कि उसकी बहन ने SIR के डर से खुद को आग लगा ली.

उनके मुताबिक, जैसे ही SIR फॉर्म भरना शुरू हुआ, उसकी बहन को घबराहट होने लगी. किसी ने उसे समझाया था कि अगर उसने फॉर्म भरा तो उसे सभी सरकारी सुविधाएं नहीं मिलेंगी. यहां तक ​​कि उसे सारा राशन और लक्ष्मी भंडार का पैसा भी नहीं मिलेगा. इसलिए वह फॉर्म नहीं भरना चाहती थी. काफी समझाने के बाद भी उसकी गलतफहमी ठीक नहीं हुई. लेकिन, परिवार ने मस्तुरा खातून को एसआईआर फॉर्म भरने के लिए राजी कराया. इसके बाद उसने खुद को आग लगा ली.

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!