रेलवे ट्रैक पर मिला शिक्षक का शव: सिर धड़ से कटकर दूर पड़ा मिला, जांच में जुटी पुलिस… कोरबा। कोरबा जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत गेवरा रोड रेलवे स्टेशन के पास रविवार की रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां रेल पटरियों पर एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव मिला, जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान दीपका ऊर्जा नगर निवासी 50 वर्षीय संतोष नायर के रूप में हुई है, जो बीकन इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्यरत थे। पुलिस को मौके से मृतक का मोबाइल फोन भी मिला है, जिसके आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रविवार रात कुछ लोग रेलवे साइडिंग की ओर जा रहे थे, तभी उन्होंने रेल पटरियों पर एक व्यक्ति का शव बुरी तरह क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा देखा। मृतक के सिर का हिस्सा शरीर से कई मीटर दूर था, जबकि शरीर के अन्य हिस्से पटरियों पर बिखरे पड़े थे। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना रेलवे स्टेशन मास्टर और आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) को दी। सूचना मिलते ही कुसमुंडा थाना पुलिस और रेलवे पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच शुरू की। मोबाइल के जरिए हुई पहचान पुलिस ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक मोबाइल फोन बरामद किया। जब मोबाइल की जांच की गई, तो उसमें मिले संपर्क नंबरों के आधार पर मृतक की पहचान संतोष नायर के रूप में की गई। इसके बाद उनके परिजनों को सूचना दी गई और वे मौके पर पहुंचे। मृतक दीपका ऊर्जा नगर में अपने परिवार के साथ रहते थे और दो साल पहले केरल से कोरबा आए थे। वे शक्ति नगर स्थित बीकन इंग्लिश मीडियम स्कूल में बतौर शिक्षक कार्यरत थे। स्कूल स्टाफ भी पहुंचे मौके पर घटना की सूचना मिलते ही बीकन स्कूल के अन्य शिक्षक भी मौके पर पहुंच गए। सभी ने संतोष नायर की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया। परिजनों का कहना है कि संतोष नायर ने यह घातक कदम किन परिस्थितियों में उठाया, यह समझ से परे है। परिवार ने बताया कि वे सामान्य रूप से अपने दैनिक कार्य करते थे और किसी तरह की परेशानी की जानकारी पहले नहीं दी थी। पुलिस को आत्महत्या की आशंका रेलवे आरपी थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, अभी पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। उन्होंने कहा, “मृतक के मोबाइल को जब्त कर लिया गया है। संभव है कि मौत से पहले उसने किसी से आखिरी बातचीत की हो। उस कॉल डिटेल्स के आधार पर जांच की जाएगी।” पुलिस ने दर्ज किया मामला कुसमुंडा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मृतक के परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं। पुलिस टीम ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। संतोष नायर को स्कूल और आसपास के लोग एक शांत और सौम्य स्वभाव के व्यक्ति के रूप में जानते थे। उनकी अचानक हुई इस मौत ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। Post Views: 91 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG High Court: आपसी सहमति से बनाए गए संबंध दुष्कर्म नहीं, रेप के मामले में रद्द की युवक की सजा… कोरबा में सपना चौधरी के प्रोग्राम में भारी बवाल.. दरवाजा तोड़ने लात मारी, टीम को पीटा, गोली मारने की धमकी…