नए साल पर हो गई बच्चों की मौज, लगातार 15 दिनों तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, खुद राज्य सरकार ने किया ऐलान

नए साल पर हो गई बच्चों की मौज, लगातार 15 दिनों तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, खुद राज्य सरकार ने किया ऐलान

नई दिल्ली :- साल 2026 का आगाज हो चुका है। जिसके बाद एक बार फिर स्कूली बच्चों के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। बच्चों को स्कूलों की छुट्टी मिलने जा रही है। जिससे स्कूली बच्चों की मौज हो गई है। सरकार ने स्कूलों में शीतकालीन छुट्टी का ऐलान कर दिया है। आज से सभी स्कूलों में शीतकालीन छुट्टी लग गई है।

दरअसल, हरियाणा सरकार ने कड़ाके की ठंड के बीच आज से 15 जनवरी तक शीतकालीन छुट्टी की घोषणा कर दी है। सभी स्कूलों में आज एक जनवरी 2026 से 15 जनवरी 2026 तक शीतकालीन छुट्टी की घोषणा कर दी है। यानी अब सीधे 16 जनवरी से स्कूल खुलेंगे।

इस संबंध में विद्यालय शिक्षा निदेशालय, पंचकूला की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों, खंड शिक्षा अधिकारियों, खंड मौलिक शिक्षा अधिकारियों और स्कूल प्रभारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि अवकाश संबंधी निर्देशों की सख्ती से पालन सुनिश्चित की जाए।

शीतकालीन अवकाश के दौरान सीबीएसई, आईसीएसई सहित अन्य बोर्डों के मानकों के अनुसार अगर आवश्यक हो, तो 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को निर्धारित शेड्यूल के तहत प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए विद्यालय बुलाया जा सकता है। यह व्यवस्था केवल बोर्ड कक्षाओं के लिए लागू होगी।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!