छत्तीसगढ़ राज्योत्सव विशेष: 5 नवंबर को भारतीय वायुसेना का सूर्य किरण एरोबेटिक शो, सारी तैयारियां पूरी

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव विशेष: 5 नवंबर को भारतीय वायुसेना का सूर्य किरण एरोबेटिक शो, सारी तैयारियां पूरी

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के समापन अवसर पर इस बार आसमान में रोमांच और देशभक्ति का संगम दिखेगा। नवा रायपुर स्थित सेंध तालाब के ऊपर भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम अपने शानदार हवाई करतबों से आकाश को लाल-सफेद रंगों में रंग देगी।

5 नवंबर को सुबह 10 से 12 बजे तक चलने वाले इस एयर शो में एक लाख से अधिक दर्शकों के पहुंचने का अनुमान है। इससे पहले 4 नवंबर को एयरफोर्स की टीम रिहर्सल करेगी, जिसे आम नागरिक भी देख सकेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत वायुसेना के चुनिंदा लड़ाके हेलीकॉप्टरों पर करतब से होगी। इसके बाद जवान 8 हजार फीट की ऊंचाई से पैरा जंपिंग करेंगे, जो मुख्य आकर्षण रहेगा।

यातायात और रूट व्यवस्था-

दर्शकों की सुविधा के लिए प्रशासन ने तीन अलग-अलग रूट तय किए हैं, जिसमें

वीवीआईपी रूट- जैनम तिराहा → विमानतल तिराहा → सत्य साईं हॉस्पिटल → सेंध जलाशय

वीआईपी रूट- माना विमानतल → सेरीखेड़ी ओवरब्रिज → कोटराभाठा कबीर चौक → सेक्टर 12, 9, 4 → सेंध जलाशय

आम दर्शक- माना विमानतल → स्टेडियम तिराहा → सेक्टर 12, 9, 4 → अविनाश उपवन मैदान (पार्किंग)

फ्लाइट्स पर असर-

एयर शो और रिहर्सल के चलते 4 और 5 नवंबर को सुबह 10 से 12 बजे के बीच कई फ्लाइट्स के लेट या रद्द होने की संभावना है। एयरपोर्ट से नौ एयरक्राफ्ट और दो हेलीकॉप्टर उड़ान भरेंगे, जिसकी तकनीकी जांच चल रही है।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!