आज से शुरू होगा चावल महोत्सव, 81 लाख राशनकार्डधारियों को मिलेगा तीन माह का चावल एकमुश्त… रायपुर : छत्तीसगढ़ में आज से चावल महोत्सव की शुरुआत हो रही है, जो 7 जून तक चलेगा। इस महोत्सव के तहत प्रदेश के 81 लाख से अधिक राशनकार्डधारी परिवारों को जून, जुलाई और अगस्त माह का चावल एकमुश्त वितरित किया जाएगा। राज्य खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं, ताकि यह योजना सुचारु और पारदर्शी ढंग से लागू हो सके। 13,928 दुकानों में चावल का अग्रिम भंडारण- चावल महोत्सव के लिए प्रदेश की 13,928 उचित मूल्य दुकानों में चावल का अग्रिम भंडारण कर लिया गया है। मानसून के दौरान पहुंचविहीन होने वाली 249 दुकानों में भी पहले से चावल पहुंचाया जा चुका है। इससे ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले लाभार्थियों को समय पर चावल मिल सकेगा। खाद्य विभाग ने सभी जिलों को निर्देश दिए हैं कि वितरण प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी हो और हर लाभार्थी तक इसकी जानकारी पहुंचे। बायोमैट्रिक सत्यापन और रसीद अनिवार्य- चावल वितरण के दौरान पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण अनिवार्य किया गया है। लाभार्थियों को चावल तभी मिलेगा, जब उनकी पहचान बायोमैट्रिक सत्यापन के माध्यम से पूरी होगी। इसके साथ ही, प्रत्येक लाभार्थी को चावल वितरण की रसीद देना भी अनिवार्य होगा। यह कदम न केवल प्रक्रिया को पारदर्शी बनाएगा, बल्कि किसी भी अनियमितता को रोकने में भी मदद करेगा। व्यापक प्रचार-प्रसार की रणनीति- खाद्य विभाग ने सभी जिलों को निर्देश दिए हैं कि चावल महोत्सव की जानकारी हर लाभार्थी तक पहुंचाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। इसके लिए ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं, ताकि कोई भी राशनकार्डधारी इस सुविधा से वंचित न रहे। विभाग का लक्ष्य है कि इस पहल से खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित हो और मानसून के दौरान भी सभी परिवारों को समय पर राशन उपलब्ध हो। Post Views: 229 Please Share With Your Friends Also Post navigation दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने कोचिंग जा रही स्कूटी सवार युवती को रौंदा, मौके पर ही हुई मौत CG Rail Cancel : छत्तीसगढ़ की ये ट्रेनें कल रहेगी रद्द, वंदे भारत को भी किया गया रिशेड्यूल