CGPSC ने जारी किया राज्य सेवा परीक्षा 2025 का नोटिफिकेशन, 17 विभागों के कुल 238 पदों के लिए इस दिन होगी परीक्षा… रायपुर। राज्य लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 22 फरवरी को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। 17 विभागों के लिए कुल 238 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पीएससी करेगा। डिप्टी कलेक्टर के 14 पद और डीएसपी के लिए 28 पद की रिक्तियां जारी की गई है। सर्वाधिक 51 पद नायब तहसीलदार के हैं। परीक्षा के लिए पीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट www.psc.gov.in पर अभ्यर्थी 1 दिसंबर की दोपहर 12 से 30 दिसंबर 11.59 मिनट तक फॉर्म ऑनलाइन भरे जाएंगे। छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों के लिए यह परीक्षा फॉर्म निशुल्क भरे जाएंगे जबकि अन्य राज्य के अभ्यर्थियों के लिए शुल्क देना होगा। आयोग ने अभ्यर्थियों से अंतिम तिथि से पहले आवेदन पूर्ण करने की अपील की है। ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार का कार्य 31 दिसंबर दोपहर 12:00 बजे से 2 जनवरी रात 11:59 तक निशुल्क किया जाएगा। 3 जनवरी दोपहर 12:00 बजे से 5 जनवरी रात 11:59 तक के 500 रुपए शुल्क के साथ त्रुटि सुधार किया जा सकता। 22 फरवरी को प्रदेश के 33 जिला मुख्यालयों में प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई है। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 10 से 12 और दूसरी पाली दोपहर 3:00 बजे से 5:00 बजे तक होगी। मुख्य परीक्षा की संभावित तिथि 16, 17, 18 और 19 मई है। प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के लिए न्यूनतम अर्हता अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए प्रत्येक प्रश्न पत्र में 33% और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 23% लाना अनिवार्य है। मुख्य परीक्षा के लिए सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर, रायपुर में केंद्र बनाए गए हैं। उम्मीदवारों को पात्रता,आयु सीमा, आरक्षण परीक्षा शुल्क और पाठ्यक्रम का विस्तृत विवरण नोटिफिकेशन में उपलब्ध कराया गया है। मुख्य परीक्षा के बाद साक्षात्कार होंगे। चयनित अभ्यर्थियों को 3 साल की परिवीक्षा अवधि पर नियुक्त किया जाएगा। Post Views: 220 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG: इन शिक्षकों को बर्खास्त करने की तैयारी पूरी, देखे लिस्ट CG: नाबालिग छात्रा पर जानलेवा हमला, रात में सोते वक्त किया गया वार, अज्ञात आरोपी की तलाश में पुलिस