रायपुर : छत्तीसगढ़ में मौसम ने फिर करवट ली है। भारत मौसम विज्ञान विभाग रायपुर ने अगले तीन घंटों के लिए प्रदेश के 11 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तेज हवाओं, बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। यह चेतावनी 22 मई 2025 को शाम 5 बजे से प्रभावी है। लोगों से सतर्क रहने और खुले स्थानों से बचने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव और गरियाबंद में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 40-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं, मध्यम से भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है। इन क्षेत्रों में पेड़ गिरने, बिजली कटौती, और सड़क यातायात में बाधा की संभावना भी जताई गई है। वहीं सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर और दुर्ग में येलो अलर्ट जारी किया गया है। Post Views: 264 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG News : छत्तीसगढ़ के 5 नए जिलों को मिले वाहन पंजीयन कोड, परिवहन विभाग ने जारी की अधिसूचना… CG News : छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए निशुल्क इलाज योजना शुरू, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहार जायसवाल ने बताया किन अस्पतालों में मिलेगा लाभ