CG Weather Latest Update : छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में होगी भारी बारिश, बिजली गिरने की भी संभावना, जानें आज मौसम का हाल रायपुर : छत्तीसगढ़ में मानसूनी गतिविधि एक्टिव हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार रविवार को प्रदेश में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ वज्रपात और भारी बारिश की संभावना है। लगातार बारिश से अधिकतम तापमान में भी गिरावट आई है। पिछले 24 घंटों के दौरान जांजगीर-चांपा और बलौदाबाजार जिले के एक-दो स्थानों पर भारी से मध्यम वर्षा दर्ज हुई है। वहीं राजधानी रायपुर में आज राजधानी रायपुर में 29 जून को आकाश सामान्यतः मेघमय रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। सिनोप्टिक सिस्टम डेवलेप मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदान पर ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण उसी क्षेत्र में बना रहा और औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक बढ़ा, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है। इसके प्रभाव में अगले 48 घंटों के दौरान बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भाग और उससे सटे तटीय बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। कोरिया सरगुजा संभाग में भारी बारिश का अनुमान कम दबाओं का क्षेत्र धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर गंगीय पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा और झारखंड की ओर बढ़ने की संभावना है। पूर्व-पश्चिम द्रोणिका दक्षिण-पश्चिम बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिम बंगाल के गंगीय क्षेत्र पर ऊपरी हवा के चक्रवाती परिसंचरण से झारखंड उत्तरी छत्तीसगढ़ होते हुए उत्तर-पर्व मध्य प्रदेश तक औसत समुद्र तल से 31 और 45 किमी ऊपर चली गई। प्रदेश में अनेक स्थानों पर आज हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। Post Views: 161 Please Share With Your Friends Also Post navigation 200 किसानों को निशुल्क मूंगफली बीज का वितरण किया गया छत्तीसगढ़ में 36.47 करोड़ की आयुर्वेदिक इकाई 29 जून को होगी शुरू, ‘वोकल फॉर लोकल’ को साकार करती आयुर्वेदिक प्रसंस्करण परियोजना