CG: कार और ट्रक की जबरदस्त टक्कर, हादसे में कांग्रेस नेता समेत दो की मौत
सारंगढ़-बिलाईगढ़:– जिले में सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। दुम्हारी मोड़ के पास एक कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें कार सवार दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र की है। भटगांव की ओर से दो युवक कार में सवार होकर बिलाईगढ़ आ रहे थे, दोनों नशे में थे। इसी दौरान बिलाईगढ़ क्षेत्र से धान लोड कर एक ट्रक सरसीवां की ओर जा रहा था। दुम्हारी मोड़ के पास कार बेकाबू होकर ट्रक में जा घुसी। ट्रक भी स्पीड में थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह डैमेज हो गया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों का शव बाहर निकाला। बताया जा रहा है इसमें कार ड्राइव कर रहे युवक का शव स्टीयरिंग में फंसा था। जिसे निकालकर अस्पताल भेजा गया। मृतकों में यशवंत कुमार टंडन (37 साल) कांग्रेस का युवा नेता था और रूपेंद्र कुमार देवांगन (35 साल) शिक्षाकर्मी सहायक ग्रेड 2 के पद पर पदस्थ था। सूचना मिलने पर बिलाईगढ़ पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी शिव कुमार धारी ने बताया कि कार सवार दोनों युवकों के शवों को बाहर निकाला गया। एक युवक का शव कार की स्टीयरिंग में फंस गया था, जिसे निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। दोनों को अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।