CG: मनेंद्रगढ़ में कुत्तों का आतंक: 2 साल के मासूम पर हमला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:- मनेंद्रगढ़ शहर के वार्ड क्रमांक 8, सुभाष चंद्र बोस वार्ड में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक चरम पर है. स्थिति यह है कि वार्डवासी अपने घरों के आसपास भी सुरक्षित नहीं है. 2 दिन में 8 लोगों को कुत्तों ने काटा पिछले दो दिनों के अंदर आवारा कुत्तों ने 8 लोगों को अपना शिकार बनाया है, जिनमें 2 साल का मासूम बच्चा भी शामिल है. बताया गया कि मासूम बच्चा घर के बाहर खेल रहा था इसी दौरान कुत्तों ने उसे घेर लिया. हमलावर कुत्तों के इस आतंक से छोटे बच्चे और युवा दोनों ही दहशत में हैं, जिन्हें ये कुत्ते दौड़ाकर काट रहे हैं. पिछले दो दिनों के अंदर आवारा कुत्तों ने 8 लोगों को अपना शिकार बनाया है, जिनमें 2 साल का मासूम बच्चा भी शामिल है. बताया गया कि मासूम बच्चा घर के बाहर खेल रहा था इसी दौरान कुत्तों ने उसे घेर लिया. हमलावर कुत्तों के इस आतंक से छोटे बच्चे और युवा दोनों ही दहशत में हैं, जिन्हें ये कुत्ते दौड़ाकर काट रहे हैं. लाठी डंडों से लैस होकर रात में गश्त अपनी जान और बच्चों की सुरक्षा के लिए, वार्ड के पुरुष और युवा अब लाठी-डंडों से लैस होकर रात में गश्त कर रहे हैं और पूरी रात रतजगा करने को विवश हैं. देर रात यदि किसी को वापस घर की तरफ आना हो तो उसकी सुरक्षा के लिए मौहल्ले के लोग रतजगा करने को मजबूर है. Post Views: 46 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG: दंतैल हाथी के हमले में युवक गंभीर घायल, गाय, बैल, भैंस और कई बकरियों को कुचला CG: कन्या छात्रावास में घुसी मादा भालू , एक शख्स पर किया हमला, बाल बाल बची जान