CG Sex Racket : स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस की छापेमारी में मिले आपत्तिजनक सामान, तीन लड़कियां समेत 5 अरेस्ट CG Sex Racket : दुर्ग जिले के सुपेला थाना क्षेत्र में पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। नेहरू नगर चौक स्थित ‘द ग्रीन डे स्पा’ में दबिश देकर पुलिस ने संचालिका सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी स्पा सेंटर का मालिक फरार बताया जा रहा है।25 जुलाई को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नेहरू नगर चौक स्थित ‘द ग्रीन डे स्पा’ में अवैध देह व्यापार कराया जा रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारा और कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई में स्पा सेंटर की संचालिका संध्या कुमारी, ग्राहक अरविंद यादव, आदित्य सिंह, टेली कॉलर जैनम खातून और योगिता गंधर्व को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 मोबाइल फोन, 1 लेनोवा टैब, 8 डायरी, 4 रजिस्टर, कई टाइप किए गए मोबाइल नंबरों का डाटा,600 रुपये नगद, तथा 4 आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की हैं। इन सभी सामग्रियों को गवाहों के समक्ष जब्त कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। ग्राहक बुलाने के लिए टेली कॉलिंग का सहारा पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि टेली कॉलर जैनम खातून और योगिता गंधर्व द्वारा ग्राहकों को प्रलोभन देकर बुलाया जाता था, और इसके लिए अलग-अलग चार मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किया जाता था। स्पा सेंटर का मुख्य मालिक, जो इस पूरे कृत्य का मास्टरमाइंड है, घटना के दिन से ही फरार है। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है।आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 857/2025 के तहतअनैतिक देह व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 की धारा 3, 4, 5, और 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है। Post Views: 150 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG News : रेलवे स्टेशन पर मानव तस्करी – धर्मांतरण का आरोप, बजरंग दल का हंगामा, दो नन और युवक के खिलाफ FIR CG NEWS : खेत में अचानक धंसी जमीन, बना 20 फीट गहरा और 12 फीट चौड़ा विशाल गड्ढा, इलाके में दहशत