CG: दिनदहाड़े ज्वेलर्स में उठाईगिरी, मास्क लगाकर ग्राहक बनकर आया चोर, लाखों के जेवर लेकर भागा

CG: दिनदहाड़े ज्वेलर्स में उठाईगिरी, मास्क लगाकर ग्राहक बनकर आया चोर, लाखों के जेवर लेकर भागा

बलौदाबाजार:- जिले में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद होते जा रहे हैं कि अब दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकानों को निशाना बनाया जा रहा है. पलारी थाना क्षेत्र के रोहंसी रोड स्थित दिलीप ज्वेलर्स में बुधवार शाम एक शातिर चोर ने ग्राहक बनकर प्रवेश किया और मौका मिलते ही लाखों रुपये के सोने के जेवरात लेकर फरार होने की कोशिश की.

पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो अब सामने आया है. हालांकि इस घटना में दुकान के कर्मचारी की सतर्कता और सूझबूझ के चलते बड़ी चोरी होने से बच गई, लेकिन इस वारदात ने एक बार फिर जिले की सुरक्षा व्यवस्था और व्यापारियों की चिंता बढ़ा दी है.

मास्क लगाकर आया, ग्राहक बनकर की रेकी

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आरोपी मुंह में मास्क लगाए हुए शाम के समय दिलीप ज्वेलर्स पहुंचा. उसकी गतिविधियों से शुरुआत में किसी को शक नहीं हुआ, क्योंकि वह सामान्य ग्राहक की तरह जेवर देखने लगा. आरोपी काफी देर तक दुकान में मौजूद रहा और इधर-उधर नजरें घुमाकर पूरी स्थिति को भांपता रहा. बताया जा रहा है कि दुकान में उस वक्त सामान्य भीड़ थी और इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम देने की कोशिश की.

मौका मिलते ही जेवरात उठाकर भागा

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि जैसे ही आरोपी को लगा कि दुकान के सभी कर्मचारी किसी अन्य ग्राहक में व्यस्त हैं, उसने काउंटर पर रखे सोने के जेवरात पर हाथ साफ कर लिया. आरोपी ने बिना समय गंवाए जेवरात उठाए और तेजी से दुकान से बाहर निकलने लगा.

कर्मचारी की सतर्कता से टली बड़ी चोरी

जैसे ही आरोपी दुकान से बाहर की ओर भागा, दुकान में काम रने वाले कर्मचारी महेंद्र साहू ने तुरंत आरोपी का पीछा किया. कर्मचारी को पीछे आते देख आरोपी घबरा गया. घबराहट में आरोपी ने चोरी किए गए सोने के जेवरात मौके पर ही छोड़ दिए और जान बचाकर फरार हो गया. कर्मचारी की तत्परता और साहस के चलते दुकान को लाखों रुपये के नुकसान से बचा लिया गया.

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!