CG News: थाना प्रभारी को मनमानी पड़ी भारी! जमीन विवाद में एकतरफा कारवाई, SSP ने किया लाइन अटैच बिलासपुर। बिलासपुर में पुलिस की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर सवाल उठ खड़ा हुआ है। सरकंडा थाना क्षेत्र में जमीन विवाद के एक मामले में थाना प्रभारी द्वारा मनमानी और एकतरफा कार्रवाई किए जाने का आरोप सामने आया है। बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी ने बिना किसी न्यायालयीन आदेश या सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के, विवादित जमीन पर एक पक्ष को कब्जा दिला दिया, जिससे पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया। सूत्रों के अनुसार, मामला दो सगे भाइयों के बीच चल रहे जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है। दोनों भाइयों के बीच संपत्ति को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था और यह मामला कोर्ट में विचाराधीन था। इसी दौरान एक पक्ष ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी। लेकिन, सरकंडा थाना प्रभारी निलेश पांडेय ने न्यायालय की अनुमति के बिना मौके पर कार्रवाई की और कथित रूप से एक पक्ष को जमीन पर कब्जा दिला दिया। इस कार्रवाई से दूसरा पक्ष नाराज हो गया और उसने पुलिस पर पक्षपात के गंभीर आरोप लगाए। पीड़ित पक्ष ने SSP से शिकायत की, जिसमें कहा गया कि थाना प्रभारी ने कानून की प्रक्रिया को दरकिनार करते हुए एकतरफा कार्रवाई की है। शिकायत की जांच के बाद SSP रजनेश सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई की। SSP ने सरकंडा थाना प्रभारी निलेश पांडेय को लाइन अटैच कर दिया और इस मामले में विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए। इसके साथ ही, सकरी थाना प्रभारी प्रदीप आर्या को सरकंडा थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। Post Views: 64 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG NEWS: जेल कैंपस में मोबाइल पर बात करता दिखा जिलाबदर अपराधी, पुलिस संरक्षण के आरोपों से खड़ा हुआ विवाद… प्रेम प्रसंग में हुई खूनी वारदात : कार्यक्रम देखने गए युवक की चाकू मारकर हत्या, 5 आरोपी गिरफ्तार…