CG News: पूर्व उपसरपंच को मिली जान से मारने की धमकी, नक्सल उत्पात से हडकंप…

जशपुर। नक्सलियों ने सुलेसा गांव के पूर्व उपसरपंच सल्लु राजवाड़े के घर पर धमकी से भरा पर्चा चिपकाया है. PLFI माओवादी संगठन के पर्चे पर उपसरपंच को धमकी दी गई है कि अगर वे नक्सल संगठन के खिलाफ राजनीति करेंगे, तो उन्हें जान-माल से हाथ धोना पड़ेगा. बता दें, पूर्व उपसरपंच के घर चस्पा किए गए पर्चे पर लिखा है कि आप हमारे आदमी के साथ ज्यादा राजनीति कर काम में बाधा डाल रहे हैं.

पहले भी आपने हमारे काम में बाधा डाला था, जिसे नक्सल संगठने ने नजर-अंदाज कर दिया था. लेकिन अब फिर से आप राजनीति कर हमारे काम के बीच में आ रहे हैं. साथ ही चेतावनी देते हुए लिखा कि अगर आपने अगली बार ऐसा किया, तो आप पर कार्रवाई की जाएगी, जिसमें आपको जान-माल की हानि होगी. SP शशिमोहन सिंह ने इस मामले में कहा कि नक्सल पर्चे की सूचना मिलते ही बगीचा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नक्सली पर्चा जब्त कर लिया है.

जशपुर जिला साल 2018 से नक्सलमुक्त जिला घोषित किया जा चुका है और नक्सल मूवमेंट भी यहां नहीं है. चूंकि यह पर्चा नक्सल संगठन के नाम से मिला है, इसलिए पुलिस मामले में संवेदनशीलता से आगे की जांच कर रही है. इसके अलावा रंजिशों के तहत भी कई बार ऐसे कार्य किए जाते हैं, इसलिए उस एंगल से भी पुलिस इसकी जांच कर रही है.

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!