CG NEWS: निगम की कचरा गाड़ी ने 3 दोस्तों को कुचला, 2 की दर्दनाक मौत, सड़क पार कर रही महिलाएं को भी मारी टक्कर…
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में दीपावली से ठीक पहले दर्दनाक सड़क हादसे से हड़कंप मच गया। यहां नगर निगम की कचरा गाड़ी ने स्कूटी सवारों तीन दोस्तों को चपेट में लेकर रौंद दिया। इस भीषण हादसे में जहां एक युवक और युवती की मौत हो गयी, वहीं 1 अन्य युवती घायल हुई है। ट्रक ने सड़क पार कर रही महिलाओं को भी अपने चपेट में लेकर घायल कर दिया। इनमें कुछ महिलाओं को चोट आई है।
जानकारी के मुताबिक ये घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के पटेल चौक कलेक्ट्रेट के ठीक सामने घटित हुई है। बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार तीनों दोस्त बुधवार की रात बाजार की तरफ घूमने निकले थे। गंजपारा रोड से इंदिरा मार्केट की ओर तीनों स्कूटी से जा रहे थे। तभी नगर निगम की कचरा उठाने वाले ट्रक के चालक ने स्कूटी को चपेट में लेकर रौंद दिया। इस हादसे में खिलेश्वर साहू और सलमा की जहां मौत हो गयी, वहीं कुमोदनी गोड़ को चोट आई है।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटनाकारित ट्रक डंपिंग यार्ड जा रहा था। जिसके ड्राइवर की लापरवाही के कारण ये हादसा हुआ है। इस हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है और उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि पटेल चौक क्षेत्र में रात के समय भारी वाहनों की आवाजाही से दुर्घटना का खतरा हमेशा बना रहता है। इस हादसे के बाद लोगों में नगर निगम और यातायात व्यवस्था को लेकर गहरी नाराजगी देखी जा रही है।