CG News: आरक्षक पर शारीरिक शोषण का आरोप, युवती ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मांगी इच्छा मृत्यु…. कवर्धा। जिले में पदस्थ एक पुलिस आरक्षक पर गंभीर आरोप लगे हैं। यातायात थाना में पदस्थ आरक्षक सतीश मिश्रा पर एक युवती ने शादी का झांसा देकर लंबे समय तक शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने पहले शादी का वादा किया, विश्वास दिलाया और इसी बहाने शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन बाद में अपने वादे से मुकर गया। लगातार धोखा और मानसिक प्रताड़ना से परेशान युवती सोमवार को सीधे कलेक्टर कार्यालय पहुंची और अधिकारियों के सामने रोते हुए न्याय की गुहार लगाई। युवती ने यहां तक कहा कि यदि उसे न्याय नहीं मिला तो वह इच्छा मृत्यु की अनुमति चाहती है। कलेक्टर कार्यालय में गूंजा मामला कलेक्टर कार्यालय के बाहर युवती के आंसुओं और गुहार ने मौजूद लोगों को भी विचलित कर दिया। युवती का कहना है कि उसने कई बार पुलिस से शिकायत करने की कोशिश की, लेकिन प्रभावशाली पुलिसकर्मी होने के कारण उसकी शिकायत पर उचित कार्रवाई नहीं की गई। अंततः वह कलेक्टर से सीधे मिलकर अपनी पीड़ा सुनाने पहुंची।आरोपी आरक्षक फिलहाल फरार मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी आरक्षक सतीश मिश्रा इस समय फरार बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही कवर्धा पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मामले की जांच की जा रही है और पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। एसपी ने कहा – न्याय दिलाया जाएगा इस पूरे मामले पर एसपी कवर्धा धर्मेंद्र छवई ने मीडिया से चर्चा की। उन्होंने कहा कि पीड़िता की शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच निष्पक्ष रूप से की जाएगी। एसपी ने भरोसा दिलाया कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह पुलिसकर्मी ही क्यों न हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि आरक्षक दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। न्याय की उम्मीद में पीड़िता पीड़िता ने कहा कि वह लंबे समय से इस मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना को झेल रही है। आरोपी द्वारा शादी का झांसा देकर संबंध बनाने और फिर मुकर जाने से उसकी सामाजिक स्थिति और मानसिक संतुलन दोनों पर गहरा असर पड़ा है। वह अब केवल न्याय चाहती है ताकि उसकी जिंदगी को नया सहारा मिल सके। Post Views: 89 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG : युक्तियुक्तकरण के बाद भी नहीं बदले हालात, शिक्षकों की कमी से नाराज़ पालक और छात्रों ने स्कूल गेट पर जड़ा ताला, प्रदर्शन घर में सड़ी-गली हालत में युवक की मिली लाश, किराए से रहता था मृतक…