CG NEWS : जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों में जूनियर-डिप्टी मैनेजर भर्ती, परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी…

CG NEWS : जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों में जूनियर-डिप्टी मैनेजर भर्ती, परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी…

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) और 6 जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों में जूनियर और डिप्टी मैनेजर कैडर की भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी छत्तीसगढ़ व्यापम की वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in से 1 सितंबर, 2025 से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 7 सितंबर (रविवार) को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक पांच जिलों में आयोजित होगी।

इन पदों के लिए होगी परीक्षा?

परीक्षा में जूनियर मैनेजर (कन्सट्रक्शन/मेंटेनेन्स), डिप्टी मैनेजर (उपयंत्री), सीनियर मैनेजर (कृषि विशेषज्ञ),जूनियर मैनेजर (आईटी/प्रोग्रामर), और अस्सिटेंट मैनेजर (प्रोग्रामर) समेत कई पदों पर भर्ती होगी।

परीक्षा के दिन इन बातों का रखें ध्यान

  • सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर कम से कम दो घंटे पहले, यानी 9:00 बजे तक पहुंचना अनिवार्य है।
    10:30 बजे के बाद किसी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।
  • परीक्षार्थियों को अपना डाउनलोड किया हुआ प्रवेश पत्र और फोटोयुक्त मूल पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस या विद्यालय का परिचय पत्र लेकर आना जरूरी है।
  • डाक द्वारा प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा; सिर्फ ऑनलाइन डाउनलोड करना होगा।
  • परीक्षा केन्द्र में हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े और चप्पल पहनकर आएं। जूते और कान के आभूषण वर्जित हैं।
  • परीक्षा कक्ष में मोबाइल, घड़ी, पर्स, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित है।
  • परीक्षा शुरू होने के पहले और समाप्ति के आखिरी आधा घंटा में कक्ष से बाहर जाना नियम विरुद्ध है।

हेल्पलाइन :

परीक्षा केंद्र या अन्य समस्या आने पर 0771-2972780 तथा 8269801982 पर प्रातः 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक संपर्क किया जा सकता है। प्रवेश पत्र वेबसाइट से ही डाउनलोड करें, किसी भी अन्य माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा। सबसे पहले परीक्षा केंद्र का स्थान अच्छी तरह जांच लें।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!