CG NEWS: साइंस-कॉलेज हॉस्टल में छात्रों से मारपीट , 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर निकला जुलूस…
रायपुर। राजधानी रायपुर स्थित साइंस कॉलेज में मंगलवार देर रात एक गैंगवार की घटना से हड़कंप मच गया। मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि हॉस्टल में घुसकर एक छात्र के साथ जमकर मारपीट की गई। घटना में 20 से अधिक बदमाश शामिल थे जिनमें से पुलिस ने अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बदमाशों का जुलूस निकालकर सख्त संदेश देने की कोशिश की।
पुलिस के अनुसार विवाद की शुरुआत एक छात्र के द्वारा खुले में पेशाब करने को लेकर हुई। इस मामूली बात को लेकर दो गुटों के बीच कहासुनी हुई जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में तब्दील हो गई। आरोपियों ने हॉस्टल में घुसकर छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट की।
गैंगवार में करीब 20 से अधिक युवक शामिल थे जिनमें से अधिकतर बाहरी बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बदमाशों को थाने लाने के बाद पूरे इलाके में उनका जुलूस निकाला गया ताकि अपराधियों में भय और आम जनता में विश्वास कायम हो सके।