CG News : दो कुओं से मिले बच्चों के शव, हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी… दुर्ग : जिले के पाटन ब्लॉक अंतर्गत खम्हरिया गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। गांव के दो अलग-अलग कुओं में दो बच्चों के शव बरामद हुए हैं, जिनके हाथ-पैर कपड़े से बंधे हुए थे। प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है, जिसके बाद अमलेश्वर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि पुलिस को ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि गांव के दो कुओं से दुर्गंध आ रही है। इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों की मदद से शवों को कुओं से बाहर निकलवाया। दोनों बच्चों की उम्र क्रमशः लगभग 10 और 12 वर्ष बताई जा रही है, और शव करीब चार दिन पुराने प्रतीत हो रहे हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि दोनों बच्चों के हाथ-पैर कपड़े से बंधे थे, जो हत्या की ओर इशारा करता है। फिलहाल, शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। अमलेश्वर थाना पुलिस ने फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया है, जो घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने में लगी है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बच्चे कौन थे और उनकी मौत कैसे हुई। इस घटना ने पूरे गांव में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस ने मामला संवेदनशील होने के कारण सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा किया है। Post Views: 167 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Crime : सराफा व्यापारी से अश्लील वीडियो बनाकर 2 करोड़ की वसूली, पति-पत्नी गिरफ्तार, 1.65 करोड़ की संपत्ति जब्त… CG Constable Suspended : फर्जी केस में फंसाने की धमकी देने वाले आरक्षक को किया गया सस्पेंड