CG News: ड्रग्स सिंडिकेट चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश! 6 सदस्य गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किया 57 लाख का चिट्टा…. रायपुर। रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए हेरोइन का सिंडिकेट चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में मुख्य सप्लायर मनमोहन सिंह संधू उर्फ जग्गू और उसके डिस्ट्रीब्यूटर विजय मोटवानी और भूषण शर्मा सहित कुल 6 आरोपी गिरफ्तार किए गए। आरोपियों के कब्जे से 273.19 ग्राम हेरोइन जब्त की गई है, जिसकी कीमत करीब 57 लाख रुपये है। जानकारी के अनुसार, रायपुर के थाना कबीरनगर क्षेत्र के हीरापुर स्थित वेदांत वाटिका के पास पुलिस ने दबिश देकर आरोपी मनमोहन सिंह संधू उर्फ जग्गू को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि पंजाब प्रांत का एक तस्कर उसे माल उपलब्ध कराता था। मनमोहन सिंह संधू उर्फ जग्गू इस नशे को अपने डिस्ट्रीब्यूटर्स विजय मोटवानी और भूषण शर्मा के जरिए रायपुर में खपाता था। Post Views: 80 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG NEWS : अज्ञात वाहन की ठोकर से भालू के बच्चे की मौत, शव के आसपास मंडराती मादा भालू शराब के नशे में स्कूल आने और विद्यार्थियों को डराने-धमकाने के आरोप में व्याख्याता निलंबित