CG News : छत्तीसगढ़ में 1 जुलाई से बढ़ेंगी जमीन की सरकारी गाइडलाइन दरें, राजस्व में होगी वृद्धि …. पढ़े पूरी खबर रायपुर : छत्तीसगढ़ में जमीन की खरीद-बिक्री करने वालों के लिए बड़ी खबर है। राज्य सरकार 1 जुलाई 2025 से जमीन की नई सरकारी गाइडलाइन दरें लागू करने जा रही है। पंजीयन विभाग ने प्रदेश के सभी 33 जिलों में मौजूदा जमीन की बाजार दरों का क्षेत्रवार सर्वे पूरा कर लिया है। इस सर्वे के आधार पर जिलेवार और क्षेत्रवार मूल्य विश्लेषण कर नई दरें तय की जा रही हैं। सूत्रों के अनुसार, नई गाइडलाइन दरों के लागू होने से पूरे राज्य में जमीन की कीमतों में औसतन 10-15% और रायपुर के 50 किलोमीटर के दायरे में 20-25% तक की वृद्धि होने की संभावना है। यह बदलाव आठ साल बाद हो रहा है, क्योंकि पिछली बार 2017 में गाइडलाइन दरें निर्धारित की गई थीं। नई दरों से सरकार को पंजीयन से मिलने वाले राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि की उम्मीद है। Post Views: 142 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG News : शहीद एएसपी आकाश राव को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई, मुख्यमंत्री साय, विधानसभा अध्यक्ष, उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री ने दिया कांधा CG : 10 साल की अनविका ने रचा इतिहास, माइनस 10 डिग्री में एवरेस्ट बेस कैंप फतह, बिना ट्रेनिंग के हासिल की उपलब्धि…