CG: मकान मालिक पर सैक्स रैकेट चलाने का आरोप, पुलिस ने संदिग्ध हालत में 6 युवतियों के साथ 3 लड़को को किया गिरफ्तार कोरबा:- पुलिस ने एक मकान में छापामार कार्रवाई कर मौके से 6 युवतियों समेत 3 लड़कों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि पुलिस ने जिस मकान में दबिश दी, उस मकान में रहने वाली महिला बाहर से लड़कियों को बुलाकर सैक्स रैकेट का संचालन करती है। बस्ती के लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने गिरफ्तार सभी लोगों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि डिंगापुर और रामपुर के बीच स्थित बस्ती के एक मकान में संदिग्ध गतिविधियां लंबे समय से चल रही थी। मकान मालकिन सुरती पटेल पर आरोप है कि मकान में सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा था। विरोध करने पर मकान मालकिन मोहल्ले वालों से विवाद कर गाली-गलौज और उन्हें धमकाती थी। बस्ती के लोगों ने शनिवार को एक बार फिर महिला के मकान पर लड़कियों के पहुंचने पर इस घटना की शिकायत पुलिस से की। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तत्काल मौके पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान मौके पर मौजूद युवक-युवती भागने की कोशिश करने लगे। लेकिन पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर सभी को पकड़ लिया। Post Views: 14 Please Share With Your Friends Also Post navigation छूही खदान धंसने से बड़ा हादसा, 3 की मौत, 2 घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी CG: धान खरीदी में लापरवाही पर बिग एक्शन, कलेक्टर का 10 नोडल अधिकारियों को नोटिस