CG Job News : नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, रायपुर में 114 कंपनियां देंगी 10 हजार नौकरियां… जगदलपुर।राज्य सरकार ने बेरोजगार युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की है। इसके तहत 9 और 10 अक्टूबर को राजधानी रायपुर में एक राज्य स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में राज्य में निजी क्षेत्र में कार्यरत 114 कंपनियां शामिल होंगी, जो 8 से 10 हजार बेरोजगारों को नौकरी के अवसर प्रदान करेंगी। इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिए इच्छुक उम्मीदवार रोजगार विभाग की वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। इसके अलावा जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अपना पंजीकरण नहीं कराया है, उनके लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बस्तर में 23 और 24 सितंबर, 2025 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रोजगार पंजीकरण शिविर लगेगा। आईटीआई उत्तीर्ण ऐसे सभी इच्छुक अभ्यर्थी अपने शैक्षणिक दस्तावेज और आधार कार्ड के साथ इस शिविर में पंजीकरण करा सकते हैं। इस पहल से राज्य के युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिलने की उम्मीद है। Post Views: 77 Please Share With Your Friends Also Post navigation Suspended: छात्रों को दिखाता था अश्लील वीडियो, कलेक्टर को इंस्पेक्शन के दौरान छात्रों ने की गंभीर शिकायत, मारपीट, गाली गलौज का भी आरोप, शिक्षक निलंबित एक करोड़ से ज्यादा के इनामी रुपेश समेत 210 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 153 हथियार सौंपे…