CG: दोस्त की ही बीवी पर अक्सर करता था छींटाकशी, गुस्साए पति ने इस तरह दे डाली मौत
कोरबा:- करतला थाना इलाके के गनियारी में बीती रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी। यहाँ के निवासी नंदकुमार पटेल (उम्र लगभग 45 वर्ष) की किसी ने धारदार हथियार से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी थी। हालांकि पुलिस के आला अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस ने कुछ ही घंटों में इस पूरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया।
किसने की थी हत्या
पुलिस के मुताबिक़ नंदकुमार पटेल की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके ही दोस्त ने की थी। पुलिस ने आरोपी दोस्त को भी हिरासत में ले लिया है। साथ ही पुलिस ने उस हथियार को भी बरामद कर लिया है, जिसका इस्तेमाल क़त्ल के लिए किया गया था। मृतक नंदकुमार पटेल अपने दोस्त की बीवी पर अक्सर छींटाकशी करता था। इसी बात से नाराज आरोपी ने नंदकुमार पटेल की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस कुछ देर में इस मामले में मीडिया से विस्तृत जानकारी साझा कर सकती है।