CG: चबूतरे पर लटका भविष्य, साड़ी के पर्दे में कैद जर्जर आंगनबाड़ी सक्ति :- जिले के ग्राम मोहतरा में आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 1 की हालत इतनी खराब है कि सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। केंद्र की बिल्डिंग पूरी तरह जर्जर हो चुकी है… दीवारें टूट चुकी हैं… और मजबूरी में बच्चों की कक्षाएं गांव की एक घर के चबूतरे पर साड़ी का पर्दा लगाकर चलाई जा रही हैं। नियमों के मुताबिक आंगनबाड़ी केंद्रों में सुरक्षित बिल्डिंग, साफ-सफाई और बच्चों के लिए सुविधाएँ अनिवार्य है। लेकिन मोहतरा गांव आंगनवाड़ी केंद्र की स्थिति इन सभी मानकों को नज़र अंदाज़ करती दिखाई देती है। वही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भी मजबूरियाँ हैं। उनका कहना है कि भवन न होने से गांव के एक घर के चबूतरा में 4 साल से आंगनबाड़ी के छोटे-छोटे बच्चे पढ़ रहे हैं जिससे काम प्रभावित हो रहा है, और मौसम बदलते ही बच्चों की सुरक्षा सबसे बड़ा खतरा बन जाती है Post Views: 49 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG: युवक संग हैवानियत, सवा दो मिनट में 18 बार चाकू से गोदा, जमीन में घसीटा फिर रेता गला कांग्रेस से निलंबित विधायक ने लूट ली आबरू…गोली खिलाकर कराया गर्भपात, ये है वो नेताजी