CG: ऑफिस से लौट रही महिला बैंककर्मी की हादसे में मौत, स्कूटी को वाहन ने रौंदा बिलासपुर :- भीषण सड़क हादसे में महिला बैंककर्मी की जान चली गयी। हादसा छत्तीसगढ़ के रतनपुर थाना क्षेत्र में घटी। हादसे के वक्त महिला बैंककर्मी स्कूटी पर सवार थी। इसी दौरान अज्ञात तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से यह हादसा हुआ, जिसके बाद क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी वाहन की तलाश में जुटी है। रतनपुर थाना क्षेत्र के जोगी अमराई के पास सड़क दुर्घटना हो गई। बताया जा रहा है एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने स्कूटी सवार युवती को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि युवती की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जमा हो गए। मिली जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान खुशबू उर्फ पुष्पांजलि पाव, निवासी जोगी अमराई के रूप में हुई है। खुशबू रोजाना की तरह शनिवार शाम अपनी ड्यूटी खत्म कर स्कूटी से घर लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में पीछे या सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि खुशबू सड़क पर जा गिरी और गंभीर चोटें आने से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। Post Views: 59 Please Share With Your Friends Also Post navigation कैंसर सेल्स को मारते हैं ये 7 डेयरी प्रोडक्ट! आज ही अपने आहार में शामिल करें CG: डीएसपी कल्पना वर्मा को दिल देने वाले कारोबारी को लेकर बड़ा खुलासा! कई लोगों के साथ कर चुका है ये खतरनाक काम, लोगों ने कपड़े उतारकर…