CG: डीएसपी कल्पना वर्मा को दिल देने वाले कारोबारी को लेकर बड़ा खुलासा! कई लोगों के साथ कर चुका है ये खतरनाक काम, लोगों ने कपड़े उतारकर… रायपुर :- डीएसपी कल्पना वर्मा के साथ रिलेशनशिप की बात और उन्हें करोड़ों रुपए देने का आरोप लगाकर चर्चा में आए दीपक टंडन को लेकए नया अपडेट है। टंडन के खिलाफ धोखाधड़ी के कुछ नए मामले सामने आए हैं। लोगों ने अब दीपक पर आरोप लगाया है कि उसने रुपए लेकर धोखा दिया। कोरबा और रायपुर के अलग-अलग थानों में एफआईआर दर्ज होने की बात सामने आई है। डीएसपी को दिल देने वाले दीपक टंडन के खिलाफ हर रोज नए मामले सामने आ रहे हैं। जैसे ही रायपुर के होटल कारोबारी दीपक ने डीएसपी कल्पना वर्मा से अपने ताल्लुकात का खुलासा किया, वो चर्चा में आया। उसने दावा किया कि उसने ज्वेलरी, कैश और गाड़ी कुलमिलाकर दो करोड़ डीएसपी को दिए और बदले में धोखा मिला। अब ऐसे कुछ मामले सामने आए हैं जिसमें दावा किया गया है कि लोगों के साथ पहले दीपक इसी तरह धोखा कर चुका है। किसी से कोयला बेचने किसी से प्रॉपर्टी तो किसी का कोई काम करवाने के नाम पर लाखों रुपए लिए और फिर ठेंगा दिखा दिया। एक तस्वीर भी सोशल मीडिया में वायरल हो रही है, इसमें कुछ लोगों ने कपड़े उतारकर दीपक को पीटा है। बताया जा रहा है जिन लोगों ने इसे पीटा उनके भी रुपए दीपक ने हड़प लिए थे। मिली जानकारी के अनुसारकोरबा के कारोबारी से कोयाला बेचने की 27 लाख की डील के बाद गड़बड़ी की इसपर दीपका थाने में केस दर्ज हुआ अब कोर्ट ने वारंट जारी किया है। सक्ती जिले के रहने वाले ट्रांसपोर्टर को सीएम हाउस में पहुंच बताकर टेंडर दिलाने के नाम पर 15 लाख लेकर ठगी करने का आरोप है। नगर निगम के राजस्व निरीक्षक परीक्षा का प्रश्न पत्र बेचने के नाम पर ठगी की। इसकी केस सिविल लाइंस थाने में केस दर्ज है। सोशल मीडिया में कुछ तस्वीरें अब वायरल हुई हैं, इसमें कुछ लोगों ने दीपक टंडन को कपड़े उतारकर पीटा है, चर्चा है कि कुछ गुंडा तत्वों की रकम नहीं लौटाई तो टंडन को बदमाशों ने बुरी तरह पीटा था। इन पुराने मामलों को लेकर दीपक ने अब तक अपना पक्ष सामने नहीं रखा है। Post Views: 77 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG: ऑफिस से लौट रही महिला बैंककर्मी की हादसे में मौत, स्कूटी को वाहन ने रौंदा CG: दो दिवसीय डबल्स बैडमिंटन प्रतियोगिता संपन्न, उदयपुर की टीम बनी विजेता