वन्यजीव तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, हिरण की खाल और सींग के साथ तीन तस्कर… रायपुर : वन्यजीवों के अवैध व्यापार के खिलाफ छत्तीसगढ़ में सख्ती बढ़ती जा रही है। सोमवार को रायपुर वन विभाग और राज्य स्तरीय उड़नदस्ता की संयुक्त टीम ने विधानसभा रोड पर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए तीन तस्करों को हिरण की खाल और सींग के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आनंद श्रीवास्तव निवासी रायपुर, भागीरथी निवासी पीपरछेड़ी, और तुला राम पटेल के रूप में हुई है। यह कार्रवाई वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत की गई, क्योंकि बरामद सामग्री अवैध और प्रतिबंधित है। वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर विधानसभा रोड पर हिरण की खाल और सींग बेचने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर रायपुर रेंज ऑफिस और राज्य स्तरीय उड़नदस्ता ने त्वरित कार्रवाई की। टीम ने विधानसभा रोड पर घेराबंदी कर आनंद श्रीवास्तव, भागीरथी और तुला राम पटेल को पकड़ा, जो हिरण के अवशेषों के साथ मौके पर मौजूद थे। बरामद सामग्री में हिरण की खाल और सींग शामिल हैं, जिनका व्यापार वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की अनुसूची-1 के तहत सख्ती से प्रतिबंधित है। पुलिस और वन विभाग ने आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 39, 49, और 51 के तहत मामला दर्ज किया है। बरामद सामग्री को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि ये अवशेष कहां से प्राप्त किए गए। आरोपियों से पूछताछ जारी है, और पुलिस तस्करी के नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है। Post Views: 148 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG – साथी की मौत के बाद मिली आजादी, 8 साल बाद नसीब हुई धूप और जमीन Sex Racket : राजधानी में लग्जरी स्पा सेंटर में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने किया भंडाफोड़