लकड़ी तस्करों ने डिप्टी रेंजर पर कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला, अस्पताल में चल रहा इलाज बिलासपुर : वन विभाग की लापरवाही के चलते लकड़ी तस्करों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। बिलासपुर वन मंडलम डिप्टी रेंजर पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। कोटा के जंगल में लकड़ी तस्करों ने सर्चिंग के दौरान डिप्टी रेंजर अरविंद बंजारे पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में डिप्टी रेंजर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। अफसरों के मुताबिक, वन विभाग की टीम सर्चिंग अभियान पर थी, तभी लकड़ी तस्करों ने वनकर्मियों को देख लिया और दौड़ा-दौड़ाकर हमला करने लगे। अपनी जान बचाने के लिए अन्य वनकर्मी किसी तरह भाग निकले, लेकिन डिप्टी रेंजर अरविंद बंजारे पर तस्करों ने कुल्हाड़ी से वार कर उन्हें लहूलुहान कर दिया। घटना के बाद डिप्टी रेंजर को पहले कोटा अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बिलासपुर रेफर कर दिया गया। उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। काटी गई लकड़ियां बरामद, हमलावरों की तलाश घटना के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। कार्रवाई करते हुए 17 सागौन के लट्ठे, एक ट्रैक्टर और एक पिकअप वाहन जब्त किया गया है। वहीं, पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है। कोटा टीआई तोप सिंह नवरंग ने बताया कि वन विभाग की शिकायत पर अज्ञात तस्करों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। जप्त ट्रैक्टर और पिकअप के रजिस्ट्रेशन नंबर से आरोपियों की पहचान की जा रही है। Post Views: 201 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Crime : मैरिज ब्यूरो की आड़ में पति की शादी करने वाली आरोपी महिला पति संग गिरफ्तार, 11 महीने साथ रहा, उसी के पैसों से कार खरीदी, 7 लाख वसूल कर हो गए थे फरार CG – पूर्व विधायक पर FIR, आपरेशन सिंदूर व पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट, पुलिस ने किया मामला दर्ज