युवती को बंधक बनाकर गैंगरेप, पीड़िता की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने दो नाबालिग समेत 4 आरोपियों को किया अरेस्ट रायगढ़ : जांजगीर के बाद अब रायगढ़ जिला में युवती के साथ गैंगरेप की घटना सामने आयी है। बताया जा रहा है कि घर से नहाने गयी पचधारी डैम गयी युवती को बदमाशों ने अगवा कर लिया। आरोपियों ने पिकअप वाहन में युवती के साथ हैवानियत करते हुए गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने वारदात में शामिल दो नाबालिग सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। युवती से गैंगरेप की ये वारदात कोतवाली थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि 19 वर्षीय युवती बुधवार को नहाने के लिए पचधारी डैम गई थी। नहाने के बाद युवती वापस घर लौट रही थी। इसी दौरान गांव में ही रहने वाले दो नाबालिग और उसके 2 अन्य साथी पिकअप वाहन से वहां पहुंचे। आरोपियों ने युवती को गांव तक छोड़ने की बात कहकर पिकअप वाहन में बिठा लिया। इसके बाद आरोपियों ने सूनसान स्थान पर वाहन ले जाकर चारों आरोपियों ने युवती के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया। घटना के बाद दहशत में आयी पीड़ित युवती ने घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पीड़िता ने परिजन के साथ कोतवाली थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करायी। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर गांव में रहने वाले दो नाबालिग सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। Post Views: 233 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG NEWS : आयरन प्लांट के फर्नेस में ब्लास्ट, 2 श्रमिकों की मौत, परिजनों ने की मुआवजे की मांग CG News : बंद घर में मां और दो बच्चों की लाश मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी