CG Crime : बेटे ने मां के ऊपर कुल्हाड़ी से किए ताबड़तोड़ वार फिर शव के पास बैठकर गाने लगा गाना कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार

CG Crime : बेटे ने मां के ऊपर कुल्हाड़ी से किए ताबड़तोड़ वार फिर शव के पास बैठकर गाने लगा गाना कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार

जशपुर : जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र से मंगलवार सुबह एक विभत्स घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। कुनकुरी के रेस्ट हाउस के सामने स्थित बेदरभद्रा बस्ती में रहने वाले जीत राम यादव ने अपनी ही मां गुला बाई पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी ने इतने वार किए कि मां का शव कई टुकड़ों में बंट गया। इस अमानवीय घटना को अंजाम देने के बाद जीत राम शव के पास बैठकर गाना गाने लगा। हाथ में कुल्हाड़ी थामे बैठे आरोपी को देखकर पूरे गांव में दहशत फैल गई और लोग इकट्ठा हो गए।

आरोपी पर काबू पाने मे करना पड़ा बड़ी मशक्कत

घटना की सूचना मिलते ही कुनकुरी पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन आरोपी लाश के पास हथियार लेकर बैठा था और किसी को पास आते देख कुल्हाड़ी लहराने लगता। इस वजह से लोग उसके करीब जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। काफी मशक्कत के बाद पुलिस टीम ने आरोपी को काबू में लेकर गिरफ्तार किया और कुल्हाड़ी जब्त कर ली।

आरोपी की मानसिक स्थिति संदिग्ध

प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। स्थानीय लोगों के अनुसार, जीत राम कुछ समय पहले तक केरल में मजदूरी करता था। वहीं उसके व्यवहार में अचानक बदलाव आया और उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ने लगी। दो दिन पहले ही परिजन उसे इलाज के लिए घर लेकर आए थे।

घटना के समय परिवार के अन्य सदस्य मौजूद

स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के समय घर में परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे। हालांकि, उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों के बयान दर्ज किए हैं। कुनकुरी पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी का कहना है कि हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और विस्तृत जानकारी सामने आने पर साझा की जाएगी।

गांव में दहशत और आक्रोश

इस निर्मम हत्या ने पूरे गांव को हिला दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि घटना बेहद दर्दनाक और डरावनी है। मां की हत्या कर आरोपी का शव के पास बैठकर गाना गाना और लोगों को कुल्हाड़ी से डराना गांववालों के लिए किसी खौफनाक सपने से कम नहीं था।फिलहाल पुलिस आरोपी की मानसिक स्थिति की जांच के लिए चिकित्सीय परीक्षण कराने की तैयारी कर रही है। वहीं, मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!