पुलिस की बड़ी कामयाबी, 29 लाख कैश के साथ चोर गिरफ्तार …. सक्ती : जिले के हसौद, बिर्रा पुलिस और रायपुर साइबर टीम की संयुक्त कार्रवाई में मल्दा में छिपे एक चोर को 29 लाख रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया गया है। यह चोर कुछ दिन पहले रायपुर के एक कपड़ा व्यापारी के घर हुई चोरी का मुख्य आरोपी था। जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले रायपुर के एक कपड़ा व्यापारी के घर से लाखों रुपये की नकदी चोरी हुई थी। चोर ने चोरी को अंजाम देने के बाद सक्ती जिले के मल्दा में शरण ली थी। हसौद पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी मल्दा में छिपा हुआ है। इसके बाद हसौद पुलिस ने बिर्रा पुलिस और रायपुर साइबर टीम के साथ मिलकर एक संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस की सटीक रणनीति और तकनीकी जांच के आधार पर मल्दा में छापेमारी की गई, जहां आरोपी को पकड़ा गया। उसके कब्जे से चोरी के 29 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। यह राशि व्यापारी के घर से चुराई गई थी। पुलिस ने बताया कि साइबर टीम की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की गई, जिसके बाद यह कार्रवाई संभव हो पाई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है और जांच को और गहरा किया जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कोई अन्य व्यक्ति इस अपराध में शामिल न हो। Post Views: 250 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Breaking : अवैध वूसली कर शराब विक्रेता महिला को छोड़ा, शिकायत के बाद एसपी ने चौकी प्रभारी ASI सहित तीन सस्पेंड …. मचा हड़कंप पति ने पार की हैवानियत की सारी हदें! दहेज के लिए पत्नी को पीट-पीटकर किया अधमरा