CG Crime : छत्तीसगढ़ में सोनम कांड पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को मरवाया, बीबी अपने आशिक संग हुई गिरफ्तार जांजगीर चांपा : इंदौर जैसा सोनम कांड छत्तीसगढ़ में भी हुआ है। पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मरवा दिया। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में ये दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की बेरहमी से हत्या करवा दी। यह सनसनीखेज मामला अकलतरा थाना क्षेत्र के कोटमी सोनार गांव का है, जहां रविवार दोपहर प्रेम-प्रसंग में डूबे रिश्तों ने एक जिंदगी छीन ली।मिली जानकारी के अनुसार, मृतक अमरनाथ केवट (37) मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी पत्नी ईश्वरी केवट (32) का अपने रिश्तेदार युवराज निषाद (34) से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवराज मुंगेली जिले के महुआकापा का निवासी है और मिस्त्री का काम करता है। बताया जा रहा है कि ईश्वरी और युवराज के बीच पिछले एक साल से संबंध थे और वह कुछ समय पहले प्रेमी के साथ उसके घर भी चली गई थी। हत्या की वारदात 22 जुलाई को दोपहर करीब 2 बजे की है।आरोपी युवराज स्कूटी से कोटमी सोनार गांव पहुंचा और मौका पाकर घर में मौजूद अमरनाथ पर गैंती से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले के वक्त ईश्वरी घर में ही थी। बेटे की चीख सुनकर जब मां मौके पर पहुंची, तब तक आरोपी वहां से फरार हो गया। घायल अमरनाथ को तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी प्रेमी युवराज को बिलासपुर से हिरासत में ले लिया गया। वहीं पत्नी ईश्वरी को भी पूछताछ के लिए थाने लाया गया है। पुलिस के मुताबिक, हत्या की पूरी साजिश दोनों ने मिलकर रची थी। मामले में जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। Post Views: 138 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Crime : दिनदहाड़े गैंती से हमला कर युवक को उतारा मौत के घाट, प्रेम प्रसंग बना कारण, पुलिस जांच में जुटी CG : युवक की नर्सरी में मिली लाश, आत्महत्या की आशंका