CG: मानव तस्करी का मामला आया सामने, नौकरी का लालच देकर लड़कियों को बेच रहे थे रायपुर :- अंबिकापुर, सरगुजा की दो लड़कियों को मानव तस्करों ने उज्जैन ले जाकर बेचने का मामला सामने आया है. मोटी तनख्वाह की नौकरी दिलाने का झांसा देकर बेची गई दो युवतियों में से एक को पुलिस ने बरामद कर लिया है, वहीं दूसरे की तलाश जारी है. जानकारी के अनुसार, लखनपुर थाना क्षेत्र की बेची गई युवती को एक हफ्ते तक घर में बंधक बनाकर रखा गया था. लड़की ने शोर मचाया तो उज्जैन पुलिस ने उसे छुड़ाया. सूचना पर उज्जैन पहुंचे परिजनों को पुलिस ने युवती को सौंपा. वहीं लापता दूसरी लड़की को बेचकर खरीदार से शादी कराने की शिकायत परिजनों ने पुलिस से की है. बताया जा रहा है कि आरोपी लड़की को अंबिकापुर से ट्रेन से लेकर उज्जैन गए, और ढाई लाख रुपए में बेच दिया. मानव तस्करी के मामले में 4 के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है| Post Views: 75 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG: कोल खदान में बवाल, पथराव में 40 पुलिसकर्मी घायल, भारी फोर्स तैनात CG: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 359 रन, विराट कोहली और रुतुराज गायकवाड़ ने ठोके शतक