कोरबा : कोरबा जिला से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एसईसीएल के गेवरा माइंस में ग्रामीण अवैध तरीके से कोयला खनन कर रहे थे। इसी दौरान कोयला और मिट्टी का बड़ी हिस्सा ढह गया। इस हादसे में मलबे के नीचे कई ग्रामीणों के दबे होने की सूचना है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसईसीएल प्रबंधन द्वारा रेस्क्यू आपरेशन चलाकर मलबा हटाने का काम किया जा रहा है। वहीं अब तक मलबे में से दो ग्रामीणों का शव बरामद किया गया है, जबकि एक अन्य ग्रामीण को चिंताजनक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक ये हादसा हरदीबाजार पुलिस थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि हरदीबाजार के ग्राम मुडापार के ग्रामीण गेवरा खदान के सदभावना फेस में कोयला चोरी करने घुसे थे। कोयला खदान का ये फेस गांव से लगा हुआ है। यहीं वजह है कि ग्रामीण आसानी से खदान के अंदर घुसकर बड़े कोयले का अवैध तरीके से खनन करते है। बताया जा रहा है कि आज सुबह भी स्थानीय ग्रामीण खदान में कोयला चोरी करने घुसे थे। खदान के एक हिस्से में ग्रामीण अवैध रूप से कोयला खनन करते हुए सुरंगनुमा स्थान बना दिये थे। जिसमें घुसकर आज भी ग्रामीण कोयला निकालने का प्रयास कर रहे थे। बताया जा रहा है कि कोयला खनन करने के दौरान एकाएक उपरी हिस्सा भरभरा कर ढह गया। जिसके नीचे कोयला निकालने में जुटे कई ग्रामीण दब गये। घटना की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया। हादसे की सूचना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण खदान में घुस गये। वहीं पुलिस और एसईसीएल प्रबंधन द्वारा तत्काल राहत बचाव कार्य शुरू किया गया। रेस्क्यू आपरेशन शुरू कर मलबा हटाने का काम शुरू किया गया। राहत बचाव कार्य के दौरान 2 युवकों का शव पुलिस ने मलबे में से बरामद किया है। मृतको की पहचान धन सिंग कंवर और विशाल यादव के रूप में किया गया है। वहीं एक अन्य युवक साहिल धनवार को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मलबे में और भी ग्रामीणों के दबे होने की आशंका है, ऐसे में मृतकों की संख्या बड़ने की उम्मींद है। मौके पर अभी रेस्क्यू आपरेशन जारी है। पुलिस-प्रशासन की टीम द्वारा मेडिकल टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है। Post Views: 191 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG : पुलिस कांस्टेबल की पिटाई – बाइक सवार 3 युवकों ने सरेराह पुलिस जवान को पीटा, वारदात के बाद फरार हुए आरोपी CG News : आकाशीय बिजली का कहर, 15 बकरियों की मौत, तीन किसानों को भारी नुकसान