CG ब्रेकिंग: बंद गौठान में चल रही थी अवैध शराब फैक्टरी, पुलिस की दबिश में महुआ शराब का जखीरा बरामद

CG ब्रेकिंग: बंद गौठान में चल रही थी अवैध शराब फैक्टरी, पुलिस की दबिश में महुआ शराब का जखीरा बरामद

बलौदाबाजार। बलौदा बाजार भाटापारा जिले में बंद पड़े गौठान को अवैध देशी शराब की फैक्टरी बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां के ग्राम खैरी में पुलिस ने जब इस बंद पड़े गौठान में छापेमारी की तो मौके से महुआ शराब का बड़ा जखीरा बरामद कर जब्त किया है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला पलारी थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि यहां के ग्राम खैरी में बंद पड़े गौठान के कमरें में अज्ञात लोगों द्वारा देशी शराब तैयार कर आसपास के क्षेत्र में खपाया जा रहा था। इस बात की जानकारी जब पुलिस को हुई, तो उन्होने मौके पर छापामार कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि पुलिस के छापे से पहले ही गौठान का शराब फैक्टरी बनाने वाले आरोपी फरार हो चुके थे।  पुलिस की इस छापामार कार्रवाई के बाद हुए खुलासे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में देशी शराब और अवैध सामान जब्त किए है। इसके साथ ही पुलिस की टीम इस अवैध कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। आपको बता दे इससे पहले मुुंगेली जिले में शराब तस्करों ने सरकारी स्कूल के कमरों को शराब रखने का अड्डा बना रखा था। जिस पर पुलिस के एक्शन के बाद तस्करों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!