CAG के वरिष्ठ लेखा अधिकारी पर CBI का शिकंजा, 12 साल में 3.32 करोड़ की अवैध संपत्ति का आरोप नई दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने रायपुर में भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा विभाग के प्रधान महालेखाकार (लेखा परीक्षा) कार्यालय में तैनात एक वरिष्ठ लेखा परीक्षा अधिकारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति (Disproportionate Assets) के मामले में FIR दर्ज की है। आरोपी पर भ्रष्टाचार और आपराधिक कदाचार के जरिए अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने का गंभीर आरोप है। CBI ने रायपुर में अधिकारी के आवासीय और कार्यालय परिसरों में तलाशी अभियान चलाया, जिसमें संपत्तियों से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज और सबूत जुटाए जा रहे हैं। जांच अभी जारी है। आरोप है कि वरिष्ठ लेखा परीक्षा अधिकारी ने 1 जनवरी 2013 से 31 मार्च 2025 की अवधि के दौरान अपने, अपनी पत्नी और बेटे के नाम पर 3 करोड़ 32 लाख 93 हजार 298 रुपये की चल और अचल संपत्ति अर्जित की। CBI के अनुसार, यह संपत्ति अधिकारी के ज्ञात आय स्रोतों से कहीं अधिक है, जो भ्रष्ट गतिविधियों और अवैध कमाई की ओर इशारा करती है। इस मामले ने छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही कार्रवाइयों को और तेज कर दिया है। Post Views: 221 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG – आउट ऑफ टर्न प्रमोशन : नक्सलियों के खिलाफ वीरता दिखाने वाले 295 जवानों को आउट आफ टर्न प्रमोशन, डीजीपी ने जारी किया आदेश CG News : नशे में धुत युवक ने थाने के अंदर ब्लेड से रेता अपना गला, अस्पताल में भर्ती…